आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गनपत अंडरपास के पास से शुक्रवार को उपनिरीक्षक पवन कुमार शुक्ला ने मुकदमे से संबंधित अभियुक्त रोहित उर्फ हसीन खां को हिरासत में लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया। अतरौलिया थाने में पीड़िता ने 24 जनवरी को लिखित तहरीर दिया कि रोहित उर्फ हसीन खां पुत्र कल्ली खां, निवासी-गहलुईया, थाना- पुरनपुर, जनपद पीलीभीत का रहने वाला है। वह मेरे साथ शादी करने का झांसा देकर 2017 से शारीरिक संबंध बना रहा था। जब मैने उसे शादी करने के लिए कहा तो वह इंकार कर दिया। जिसके संबंध में स्थानीय थाने धारा-376 व 419 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के बाद उक्त अभियोग में धारा-417 व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
0 टिप्पणियाँ