मुख्तार की मौत के बाद क्या सामने आएंगी पत्नी अफशां अंसारी

गाजीपुर। पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत होने के बाद की सवाल यह है कि लंबे समय से फरार चल रहीं उनकी पत्नी अफशा सामने आएगी या नहीं। मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। अब तक अफशा अंसारी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
मुख्तार की पत्नी अफशां पर 9 केस दर्ज हैं। बता दें कि अफशां अंसारी यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली हैं। मामला यह है, कि मऊ के दक्षिण टोला में रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी बनाकर एक जमीन खरीदी गई जिसपर निर्माण करवाया गया। यह कपंनी पांच लोगों के नाम पर दर्ज थी जिसमें अफशां अंसारी का भी नाम था। जांच में पता चला कि यह जमीन पट्टे में अनुसूचित जाति के लोगों को दी गई थी जिसकी जबरन रजिस्ट्री करवा ली गई। इस मामले में अफशां कोर्ट में भी नहीं पेश होती थीं। इसके बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि  पति के जनाजे में उनकी पत्नी आती है, जनाजे में आती है, तो पुलिस को बड़ी सफलता लग सकती है हाथ। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ