परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा
युवती की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
अम्बारी/आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के हाजीपुर डगरा रेलवे क्रासिंग 63 सी के पास युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है । युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । हिमांशी यादव 18 वर्ष पुत्री राजबहादुर फूलपुर कोतवाली के पलियामाफी की रहने वाली है । सन्दिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । मृत युवती के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार रात में किसी का फोन आने पर युवती घर से बाहर चली गयी । शनिवार को सुबह युवती का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली । हम लोग घटना स्थल पर पहुँचकर पहचान किये। दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हरिश्चंद्र ने बताया पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने 5 बजकर 52 मिनट पर हाजीपुर रेलवे क्रासिंग के 63 सी के पास रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना दिया । इसकी सूचना रेलवे पुलिस और स्थानीय फूलपुर कोतवाली पुलिस को दिया गया । फूलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । हाईस्कूल तक युवती पढ़ी है । एक भाई और तीन बहनो में युवती दूसरे नम्बर की थी। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर युवती को लाश मिली है । मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा ।
फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर युवती को लाश मिली है । मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा ।
0 टिप्पणियाँ