फरार बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद




सगड़ी/आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के महावतगढ़ निवासी फरार बच्चे को जीयनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद जीयनपुर पुलिस ने फरार बच्चे को आजमगढ़ बस स्टैंड से बरामद कर माता को किया सुपुर्द।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह महावतगढ़ निवासी अनीता चौहान पत्नी भीम चौहान ने जीयनपुर कोतवाली पर पहुंचकर तहरीर देकर बच्चे को फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया जो 24 तारीख की शाम को अपने घर से प्रियांशु चौहान पुत्र भीम चौहान उम्र 11 वर्ष फरार हो गया था जीयनपुर पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी को सौंप दी वहीं सुभाष तिवारी ने पुलिस बल के साथ तत्परता दिखाते हुए फरार बच्चा प्रियांशु को 24 घंटे के अंदर आजमगढ़ बस स्टैंड से बरामद कर उसकी माता अनीता चौहान को सुपुर्द कर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ