युवाओं की पसंद रही कपड़ा फाड़ होली।
-------------------------------------
डीजे की धुन पर जमकर थिरके नौजवान।
सगड़ी/आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के जीयनपुर लाटघाट,अजमतगढ़ सहित पूरा क्षेत्र होली के हुड़दंग से सराबोर रहा वही युवाओं की पसंद सभी जगहों पर कपड़ा फाड़ होली रही वहीं डीजे के धुन पर जमकर थिरके नौजवान।
सोमवार की सुबह से ही होली का खुमार घर गांव कस्बा व बाजारों में छाया रहा जैसे जैसे दिन चढ़ता रहा होली का खुमार बढ़ता रहा दोपहर तक सभी नौजवान एकत्रित होकर तरौका व आस पास गांव से लेकर जीयनपुर चौक,अजमतगढ़ चौक,लाटघाट चौक पर डीजे की धुन पर जमकर नाचते हुए एक दूसरे का कपड़ा फाड़ कर होली के उत्सव को मनाया इस दौरान रंग व पानी से युवाओं को लोग भिगोते रहे।
वही डीजे के धुन पर नौजवान थिरकते रहे खूब जमकर होली का उत्सव मनाया वही एक दूसरे को दोपहर बाद अबीर गुलाल लगाकर पकवान खाकर खिलाकर गले मिलकर बधाई देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
वही नौजवान अपने अपने मित्रों के घर गांव में पहुंचकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई देते नजर आए।जमकर लोगों ने होली का आनंद लिया जीयनपुर लाटघाट अजमतगढ़ सहित सभी क्षेत्रों में होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई छिटपुट कहासुनी को छोड़ कर कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी वही जगह जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा होली के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।
0 टिप्पणियाँ