आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में विगत दिनो बागलखरांव में हुई हत्या के अभियुक्तो को सिधारी थाना के प्रभारी योगेंद्र बहादुर ने रविवार को भदुली अंडरपास के पास से हिरासत में लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा को बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में निखिल भारती पुत्र जंगबहादुर, गुड्डू भारती उर्फ कैलाश कुमार पुत्र जंगबहादुर, बंशबहादुर पुत्र अलगू, जंगबहादुर पुत्र अलगू, संदीप पुत्र बंश बहादुर, अभियुक्ता गुलाबी पत्नी जंगबहादुर,निवासीगण ग्राम बागलखरांव,थाना-सिधारी के रहने वाले है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।
सिधारी थाना प्रभारी ने बताया कि 21 मार्च को किरन पत्नी पंकज कुमार निवासी बागलखराव थाना-सिधारी ने दी गई तहरीर में निखिल भारतीय, गुड्डू भारती पुत्रगण जंगबहादुर, वंशबहादुर, जंगबहादुर पुत्रगण अलगू, सूरज पुत्र बंशबहादुर, गुलाबी पत्नी जंगबहादुर निवासीगण बागलखरांव ने मेरे पति पंकज कुमार पुत्र स्व0 विजय चंद्र प्रसाद निवासी बागलखरांव को कुल्हाड़ी, लाठी,लोहे की राड व फावड़ा से मारपीट कर हत्या कर दी गई।बीच बचाव करने पर गाली दिया और जान से मारने की धमकी दि या। इस मामले में थाना सिधारी में धारा 302 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष नेबताया कि विवेचना के दौरान उपरोक्त हत्या में नामित सूरज पुत्र बंशबहादुर के स्थान पर अभियुक्त संदीप पुत्र वंशबहादुर की संलिप्ता मुकदमा की घटना में पाई गई।
0 टिप्पणियाँ