मनरेगा के तहत पोखरी खुदाई का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 मनरेगा मजदूरों की मजदूरी समय दे दी जाने का निर्देश

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अपने साप्ताहिक भ्रमण के दौरान आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत गुरूवार को पोलिंग सेंटर कंपोजिट विद्यालय बिलरियागंज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल के दरवाजे, खिड़कियां में जाली, विद्युत व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, कक्ष में पंखा, विकलांग हेतु रैंप एवं शौचालय तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को सही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए छाया हेतु शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके पश्चात ग्राम पंचायत सैदौली गरथौली बुढ़ानपुर में मल्लू के पुरा के पास मनरेगा द्वारा कराए जा रहे मनरेगा से पोखरी खुदाई आदि कार्यां का निरीक्षण किया।


उन्होंने मनरेगा1ं भुगतान आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होने तुरकौली ग्राम में चनौवा ताल से खड़ंजा तक बाहा खुदाई के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या एवं कार्य दिवस की जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड द्वारा निर्माण कराये जा रहे। आजमगढ़-बिलरियागंज रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध सड़क को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ