कांग्रेस नेता आदित्यरी सिंह बने टीकमगढ़ कांग्रेस के जिला सह प्रभारी
छतरपुर। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं युवा नेता आदित्य सिंह को टीकमगढ़ जिले में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें टीकमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से छतरपुर जिले के साथ-साथ टीकमगढ़ अंचल के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं में हर्ष की लहर व्याप्त है।
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संगठन प्रभारी एवं उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निदेर्शानुसार छतरपुर कांग्रेस के युवा नेता आदित्य सिंह को टीकमगढ़ जिला कांग्रेस पार्टी में सह प्रभारी का नियुक्ति पत्र प्रेषित करते हुए टीकमगढ़ कांग्रेस के जिला प्रभारी संजय यादव एवं टीकमगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। कांग्रेस पार्टी के छतरपुर जिले से कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर जहां उनके समर्थकों में हर्ष की लहर व्याप्त है तो वहीं नवनियुक्त टीकमगढ़ जिला कांग्रेस सह प्रभारी आदित्य सिंह ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं पार्टी पदाधिकारियों का आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ