बलिया। सर्विलांस व स्वाट टीम ने गायब 82 मोबाइल बरामद करने में सफलता पाई है। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 16 लाख रूपये आंकी जा रही है। सर्विलांस सेल द्वारा अलग अलग क्षेत्रों से गायब हुई 82 मोबाइल फोनों को शनिवार को स्वामियों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक देवरंजन सिंह की ओर से गुमशुदा मोबाइल को बरामद करने के लिए सर्विलांस सेल को निर्देशित किया था। साथ ही खोये मोबाइलों की शीघ्र बरामदगी कर उनके मालिकों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए थे।
यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी और संजय झा ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से दी। बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर गुम हुए मोबाइल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी। इसे बरामद करने के लिए अधिकारियों ने सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी दी थी। सेल में तैनात पुलिसकर्मी इसे बरामद करने के लिए काम कर रहे थे। अथक प्रयास से 82 मोबाइल को टीम ने बरामद करने में सफलता पाई। इसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है।
0 टिप्पणियाँ