आजमगढ। थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पठखौली हाफिजपुर चैराहे से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को शनिवार को उपनिरीक्षक रामकृपाल सोनकर मय हमराहियों के साथ हिरासत में लेकर विधिक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त पवन सोनकर पुत्र रामजीत सोनकर पठखौली का निवासी है। थाना कोतवाली में एक महिला ने लिखित तहरीर दिया कि पवन सोनकर पुत्र रामजीत निवासी पठखौली थाना कोतवाली मेरे साथ लगभग आठ साल से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए रहा। शादी करने के लिए जब मैने कहा तो वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ