नोएडा। नोएडा में एक ही मोटरसाइकिल पर दो कपल अश्लील हरकत करते हुए नजर आए। एक शक्स ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को टैग कर दिया। पुलिस तक वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई करने में देर नहीं की। होली के दिन सभी अपन्ने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को रंग लगाकर त्यौहार का आनंद उठाते है। लेकिन कुछ लोग होली के दिन ही हुड़दंग और अश्लील हरकत करते हुए नजर आ जाते है। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें लोग अश्लील हरकरे करते नजर आए। जिसमें दो कपल एक बाइक पर घूमते हुए अश्ली हरकर करते हुए नजर आ रहे है। वीडिया वायर हुआ तो पुलिस तक पहुंंचा और फि क्या पुलिस ने तुरंत इन पर बड़ी कार्रवाई कर दी।
पुलिस ने काटा 24 हजार 500 का चालान
इसी वीडियो को शेयर करते हएु एक व्यक्ति ने नोएडा पुलिस को टैग कर दिया था। जो पुलिस तक जब वीडियो पहुंचा तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने देरी न करते हुए कार्रवाई की और उनका 24,500 का ई-चालान काट दिया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने चालान की फोटो को शेयर करते हुए लिया कि उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करते का नियमानुसार ई-चालान की कार्रवाही की।
0 टिप्पणियाँ