हाई टेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत

लालगंज/आजमगढ़।  देवगांव कोतवाली के गडौली गांव मे मकान के नजदीक बारजा से गये 11000वोल्ट ( हाईटेन्सन तार ) की चपेट मे आ जाने से बुआ गम्भीररूप से घायल भतीजी की मौत हो गयी । देवगांव कोतवाली के गडौली गांव निवासी लालबहादुर यादव की बहन मालती यादव 50 वर्ष पत्नी टिल्ठू निवासी उमरीश्री थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ व पुत्री सोनी यादव 35 वर्ष पत्नी शैलेश यादव निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ गुरुवार को रात्रि बुआ मालती व भतीजी सोनी मकान के छत पर टहल रही थी कि छत के उपर से गये हाईटेन्सन तार की चपेट मे बुआ आ गयी बचाने गयी भतीजी ने बुआ को बचाया बुआ छत के नीचे जा गिरी वही भतीजी हाई टेन्सन तार के चपेट मे आकर दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गयी दोनो को लालगंज के एक प्राइवेट चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने भतीजी सोनी यादव को मृत्य घोषित कर दिया व गम्भीररूप से घायल मालती को हायर सेण्टर के लिए रेफर कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ