डॉक्टरों ने बताया हार्ट अटैक से हुई है मुख्तार अंसारी की मौत
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत कों लेकर आजाद समाज पार्टी के मुखिया व भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। बता दे की डॉक्टरों के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मुख्तार की मौत की ज्यादा जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही सामने आएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अपने बैरक में बेहोश हो गया था। उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया मगर यहां डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। फिलहाल मुख्तार का परिवार गाजीपुर से बांदा के लिए निकल गया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस मामले की सरकार द्वारा सीबीआई जांच कराई जाती है या नहीं।
0 टिप्पणियाँ