बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, मचा कोहराम

दीदारगंज/आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के गोठांव गांव स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विहार के पास बुधवार को देर शाम बाइक सवार रामचरित्र चौरसिया 51 पुत्र सिजोर चौरसिया ग्राम निवासी कुशवां थाना दीदारगंज एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर राजमो गांव गए थे वहां से वापस लौटते हुए बरदह थाना क्षेत्र के गोठांव गांव के पास मार्टीनगंज की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात बोलेरो टक्कर मार दी और बाइक सवार रामचरित्र चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई और बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया  मृतक रामचरित्र की एक पुत्री है जो  की शादी सुदा है पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ