कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया निर्देशित, 10 मार्च कों हैं प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम

रैली को सफल बनाने के लिए पूरे मन से जुट जाए कार्यकर्त्ता : सूर्य प्रताप सही
आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जनपद में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंदूरी एयरपोर्ट सहित प्रदेश के चार एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे तन मन से जुट जाए। जिससे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगे आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने  काफी जूस खारो उसके साथ मेहनत की है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मिश्र, ध्रुव सिंह, जयनाथ सिंह, नीलम सोनकर, मनोज, पूर्व विधायक बंदना सिंह  सहित सभी छोटे बड़े कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ