भव्य भंडारे का आयोजन 9 मार्च को, लाखों लोग बनेंगे पुण्य के भागी

लगातार 9 वीं बार स्वर्गीय बाबू पुच्चा सिंह रेड़ा के आशीर्वाद से भव्य भंडारे एक आयोजन
आजमगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर  9 मार्च 2024 को स्व. बाबू पूच्चा सिंह रेड़ा के आशीर्वाद से 9वीं बार लगातार भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनेंगे। आपको बता दे की हर वर्ष महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज 9 मार्च  शनिवार 11:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिवभक्त प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनेंगे व जय जय महाकाल का जयकारा लगते हुए  अपने अपने घर कों प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम स्थल- श्री गोरी शंकर मंदिर प्रांगण डा.अल्का सिंह द्वार, कुसुम ऐनेक्सी, सिधारी, आजमगढ़। 
जिन्य सेः
श्री गौरी शंकर मन्दिर ट्रस्ट। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ