हजारोें शिव भक्तों ने चखा भण्डारा, लगाए हर-हर महादेव के नारे

श्री गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया भण्डारें का आयोजन
आजमगढ़। शिव पार्वती विवाह के उपल्क्ष में महाशिवरात्री पर्व पर श्री गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार को भव्य भण्डारें का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों शिवभक्तों ने भण्डरा चखा। बात दे की श्री गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट मंदिर के सौजन्य से महाशिवरात्री के पावन अवसर पर स्वर्गीय श्री बाबू पुच्चा सिंह रेड़ा की याद में प्रत्येक वर्ष भण्डारे का आयोजन किया जाता है, भण्डारें में शहर के गणमान्य लोगों के साथ आम जनता ने भी भगवान शिव के प्रसाद को भण्डारें के रूप में चखा। इस अवसर पर भक्तों ने हर हर मादेव का खुब नारा लगाया। इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी कुसुमलता सिंह, बोबी सिंह रेड़ा, प्रकृति सिंह, पुन्नु सिंह रेड़ा, रॉबी सिंह रेड़ा ने अपने हाथों से प्रसाद भक्तों में वितरित किया। जिसे देख लोगों ने खूब सराहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ