सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग की बैठक
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा की व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उड़न खटोला शनिवार को दोपहर करीब 12:20 बजे मंदुरी एयरपोर्ट पर उतरा। हेलीकाप्टरउतरते ही कमाण्डो फोर्स ने उनके वाहन को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा कार्यक्रम तक सुरक्षित पहुंचाया।
और भाजपा नेताओं व प्रशासन तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को पूरी ताकत के साथ जुट जाने को कहा तथा सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
0 टिप्पणियाँ