अम्बारी/आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के नेवादा मोड़ से चोरी गये मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था । 3 अप्रैल को वादी हौशिला यादव पुत्र अंगद यादव, ग्राम नोनियाडीह ,थाना फूलपुर ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया कि किसी अज्ञात द्वारा घर से दो मोबाइल सैमसग व मोबाइल ओप्पो कम्पनी का चुरा ले गये है । पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था । विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त राधेश्याम मौर्य़ा पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी लोनियाडीह थाना फूलपुर का नाम प्रकाश में आया ।
गुरुवार को फूलपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक गौतम कुमार सरोज ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त राधेश्याम मौर्य़ा पुत्र शिवकुमार मौर्या निवासी लोनियाडीह थाना फूलपुर को चोरी गये 2 मोबाइल के साथ नेवादा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया ।
0 टिप्पणियाँ