आजमगढ़। थाना मेहनाजपुर अंर्तगत सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचान वाले को गुरुवार को उपनिरीक्षक ने महुआपार तिराहे के पास से अवधराज सिंह पुत्र दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर दिया गया। तीन मार्च को लेखपाल महुआपार विजय कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दिया कि शिवपूजन यादव पुत्र बनारसी यादव के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर मै ग्राम महुआपार,थाना मेहनाजपुर में खलिहान और भीटा की पैमाइश करने के लिए गया था। उसी दौरान अवधराज सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी ग्राम-महुआपार,थाना-मेहनाजपुर मुझे गाली देने लगा और आवेदक के हाथ से बंदोबस्ती नक्शा छीनकर फाड़ दिया और सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने का कार्य करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
0 टिप्पणियाँ