इंडिया गठबंधन को होगा फायदा
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवारों कों लेकर उठा पटक लगी हुई है। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की कई सीटों पर बसपा के जाति कार्ड खेलने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. पश्चिमी यूपी में मायावती का एक खास वोट बैंक भी है। इसके अलावा, सपा कांग्रेस से नाराज लोगों के भी बसपा की तरफ जाने की संभावना है। राजनीतिक जानकर बताते हैं, कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण की आठ में से एक बिजनौर सीट रालोद को दी है. इस पर रालोद ने चंदन चौहान कों उतारा है। बता दे की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 अपने दम पर अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिससे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कहीं इंडिया गठबंधन तो कहीं एनडीए गठबंधन को झटका देंगे।
0 टिप्पणियाँ