संस्कृति युक्त शिक्षा से ही भावी पीढ़ी को बनाया जा सकता है संस्कारवान डाँ. विरेन्द्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग का कार्यशाला संपन्न

आजमगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग का कार्यशाला नगर स्थित चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यशाला में गुणात्मक विकास, दायित्वबोध, संगठन विस्तार की चुनौतिया व समाधान एवं लोकसभा चुनाव के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई । प्रांत संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है,इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति निर्माण है और व्यक्ति निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।  परिषद द्वारा  समय समय पर अलग अलग प्रकार का प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। प्रांत उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत राय और मयंक राय ने संयुक्त रूप से कार्यशाला को संबोधित करते हुए की प्रशिक्षण के बिना कुछ भी संभव है  परिषद राष्ट्र निर्माण की  फैक्ट्री है।

कार्यशाला को जिला प्रमुख डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह एवं डॉ० विजेंद्र राय ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्कृति युक्त शिक्षा के माध्यम से ही भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाया जा सकता है। इसके लिए जो भी प्रयास संभव हो सकते हैं, उन्हें प्रभावी ढंग से करना चाहिए। विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने सभी अतिथियों का कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ० अमित सिंह ने विद्याथीर्यों से कैरियर काउंसिलिंग के विषय में संवाद किया। एवम भावी भविष्य का शुभकामना दिया। इस दौरान सुनील कुमार, रामअवध यादव, नारायण सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, प्रियंका तिवारी, डॉ०सुचिता श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश,गौरव शर्मा, अपराजिता सिंह, लक्ष्य मिश्रा, शिवम गोस्वामी, प्रयांशु, अभिषेक, अरूण, चाहत, खुशी, मोहिनी, अमृता, रमन, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ