सगड़ी/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दाम महुला पुलिया के समीप बाइक सवार फेरी वाले की तेज हवा के झोंके से बाइक से गिरकर हुई मौत परिवार में मचा कोहराम।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को गोरखपुर से बाइक पर बोरी लादकर जीयनपुर आते समय लगभग 5 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर दाम महुला पुलिया के समीप तेज हवा के झोंके से बाइक सवार शाहिद पुत्र समद अहमद उमर 35 वर्ष की बाइक से गिरकर पत्थर से टकरा गया जिससे मौके पर ही मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टर ने आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल पर पहुंचकर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक शाहिद जीयनपुर कस्बा में किराए के मकान पर रहता था और बाइक से गांव-गांव घूम कर बैग में चैन लगाने का कार्य करता था सूचना पर जीएमपुर कस्बा में उसके परिवार में कोहराम मच गया मृतक के पास दो बच्चे हैं वहीं उसकी पत्नी व माता का रो-रोकर बुरा हाल है। जिनका जिला अस्पताल में मंगलवार कों पोस्टमार्टम किया गया।
0 टिप्पणियाँ