ट्रेन की चपेट मे आने से 18 वर्षीय युवक की मौत, मचा कोहराम

चेकपोस्ट पर पानी की बोतल और मुगफली बेच करता था जीवन यापन 
रानी की सराय/आजमगढ। थाना क्षेत्र के सेठवल गाव के समीप सोमवार की रात ट्रेन की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बे के निजामाबाद मोढ निवासी अमीत मद्वेशिया 18 वर्ष पुत्र पप्पू मद्वेशिया जो घर पर ही रहता था। सोमवार को सांय घर से निकला था। रात तकरीबन पौने दस बजे सेठवल गाव के समीप रेलवे ट्रैक पर शव देख ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुची और मृतक के पास मौजूद कागजात से  शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक की दीमागी हालत ठीक नही थी। मृतक दो भाइयों मे बडा था। पिता चेकपोस्ट पर पानी की बोतल और मुगफली बेच जीविकोपार्जन करता है। घटना से परिजनो मे कोहराम मचा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ