सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोनित हुए राजेश यादव, समर्थकोें में हर्ष

आजमगढ़। राजेश यादव निवासी गेलवारा आजमगढ़ को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी मजदूर सभा का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किए जाने पर जिला पार्टी कार्यालय पर माला फूल पहना कर स्वागत किया गया स्वागत के दौरान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि राजेश यादव कर्मठ नेता है, जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाएंगे इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

राजेश यादव ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मजदूर सभा की संगठन को और मजबूत बनाकर लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का रिकॉर्ड वोट से जिताया जाएगा। यह चुनाव देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है भाजपा गरीबों पिछड़ों दलित अल्पसंख्यक मजदूर किसानों  का दमन व उत्पीड़न कर रही है।स्वागत करने वालों में जिला अध्यक्ष व्यापार सभा संदीप रजत सेठ, देवनाथ साहु,प्रदेश सचिव शिवसागर यादव,हरिश्चंद्र यादव, संतोष अंबेडकर,निशांत राय टीपू, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव,वेद प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ