टायर फटने से बोलोरो बाउंड्री में टकराई छात्रा घायल

आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र बरदह मार्टिनगंज मार्ग कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने बोलेरो का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर बोलेरो छात्र को अपनी चपेट में लेते हुए बाउंड्री में टकरा गई साइकिल सवार छात्रा बबीता 21 पुत्री बांकेलाल राजभर निवासिनी बडगहन गांधी स्मारक डिग्री कॉलेज बरदह की छात्रा शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कालेज से घर को जा रही थी बोलेरो की चपेट में आने से बबीता बोलोरो ड्राइवर तहसीलदार 36 पुत्र जिबोध ग्राम  इरना गोपालपुर थाना दीदारगंज का निवासी बुरी तरह से घायल हो गए


इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदह लाए उपचार के दौरान दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जौनपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ