पल्हनी ब्लाक के सेहदा गांव में धूमधाम से मनाई जायेगी डॉ अम्बेडकर की जयंती
आजगढ़। दलितो के मसिहा, संविधान निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडर की 134 वीं जयतंी रविवार को जनपद भर में धूमधाम से मनायी जायेगी। इस मौके पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों के माध्यम से संविधान में विश्वास रखने वालें बाबा साहेब को याद करेंगें। बता दे कि आंबेडकर के योगदान को याद करने के लिये 14 अप्रैल को एक उत्सव से कहीं ज्यादा उत्साह के साथ लोगों के द्वारा आंबेडकर जयंती को मनाया जाता है। इस दिन उनके स्मरणों को अभिवादन किया जाता हैं। जयंती के दिन भारत के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया जाता हैं। जयंती के अवसर पर आंबेडकरवादी लोग अपने घरों में उनकी प्रतिमा को अभिवादन करते हैं। कहीं-कहीं रैली तो कही गोष्ठी के रूप में जयंती मनाई जाती है। इस बार ब्रम्हस्थान, कन्धरापुर, माहुल, महराजगंज, कप्तानगंज, सिधारी, लालगंज, निजामाबाद, मुबारकपुर, सगड़ी, फूलपुर व सेहदा सहित अन्य स्थानों पर धूमधाम से जयंती मनाई जायेगी, और डॉ. अम्बेडकर के मिशन पर चर्चा होगी।
0 टिप्पणियाँ