सपाइयों ने धूमधाम से मनाया अम्बेडकर जयंती आजमगढ़। निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर जिले के अंबेडकर उद्यान में धूमधाम से मनाई गई जिसमें समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव जी समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा की देश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है आज ही के दिन देश को एक ऐसा महापुरुष मिला जिसने देश के शोषितों वंचितों पिछड़ों दलितों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए लगातार संघर्ष किया, लोगों को जागरूक किया इसके साथ-साथ देश के संविधान के माध्यम से सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने का काम किया। वर्तमान पीढ़ी को आज संकल्प लेकर बाबा साहब की विचारधारा पर चलने और उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।अंबेडकर छात्रावास में दलित समाज के छात्रों के बीच पहुंचकर उनसे मुलाकात किया तथा उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया उनके साथ विधायक दुर्गा प्रसाद यादव हवलदार यादव संग्राम यादव,विद्या चौधरी,पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव करुणाकांत मौर्या, सुशील आनंद, जगदीश राम, अजीत राव, संतोष गौतम, दुर्गेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ