सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक घायल

चिरैयाकोट(मऊ) स्थानीय नगर के मानपुर आजमगढ़ गाजीपुर राज्य मार्ग पर शुक्रवार कि शाम बोलेरो और मोटर साईकिल कि आमने सामने भिण्डंत मे 22 बर्षीय वाईक सवार घायल हो गया।वही दुर्घटना मे वाईक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।जबकि मौके का लाभ उठाकर बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। घायल को लोगों ने एक नीजि अस्पताल मे भर्ती कराया।" प्राप्त जानकारी के अनुसार " दक्षिण टोला थाना क्षेत्र ग्राम सलेमपुर/हकिकतपुर निवासी 20 बर्षीय वाईक सवार विशाल पुत्र रामदरश शुक्रवार कि शाम चचेरा भाई सुजीत के साथ शादी का निमंत्रण देने चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम जमीन सरौंदा जा रहा था।इस दौरान चिरैयाकोट के मानपुर मुहल्ला समीप राज्य मार्ग पर सामने से तेज गति मे आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी।जिसके चलते वाईक सवार विशाल गिरकर घायल हो गया।जबकि साथ मे रहा चचेरा भाई सुजीत बाल बाल बच गया।उधर मौके का लाभ उठा कर बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना के बाबत पीडित सुजीत ने थाने मे अज्ञात चालक और वाहन के विरूद्ध तहरीर दी है।पुलिस आवश्यक कार्यवाही मे जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ