आजमगढ़i लालगंज शनिवार को ठाकुर विद्या मंदिर ग्लोबल स्कूल कैथी शंकरपुर लालगंज आजमगढ़ में मातृ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस प्रोग्राम में छात्रों की माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l कार्यक्रम की शुरुआत माता के स्वागत से किया गया l इस उपलक्ष में छात्रों ने माता पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम का प्रदर्शन किया l
माता पर आधारित कार्यक्रम में सभी माताओं ने म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम में हिस्सा लिया l विजयी माता को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री मती पल्लवी हरमन ने उपहार, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया l म्यूजिकल चेयर की प्रथम विजेता. श्रीमती सोनी गुप्ता एवं द्वितीय विजेता बबीता गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर प्रेमलता मिश्रा रही l फैशन शो प्रतियोगिता की विजेता क्रमशः दीक्षा राय सीमा जयसवाल शिखा राय नैना बारन राय प्रीती यादव रही lअंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पल्लवी हरमन ने सभी माताओ को धन्यवाद प्रदान किया तथा अपना अमूल्य समय देने के लिए उनकी सराहना की l उन्होंने उपस्थित माताओ से आग्रह किया कि वह अपने छात्रों को भविष्य के लिए कुछ समय निकालकर विद्यालय का सहयोग करें l
0 टिप्पणियाँ