दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर , सी ए टी सी-312 का हुआ भव्य आगाज़, 500 बच्चों ने लिया भाग

आज़मगढ़। जनपद में चुनावी सरगर्मी बीतने के बाद 99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में,एन सी सी कैडेट्स का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर , सी ए टी सी-312 का आगाज़, सोमवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल ,घोरठ में हुआ । पहले दिन अलग जनपदों और अपने जनपद के करीब 500 बच्चे कैम्प में पहुंचे जहाँ पी आई स्टॉफ ने कैम्प कमांडेंट के आदेशानुसार उनके अभिलेखों और मेडिकल की जाँच कर उनके लिए निर्देश जारी किए और उनके बीच ड्यूटी का वितरण किया।इस बार नई व्यवस्था के तहत प्रतिदिन पंजीकृत कैडेट्स की बॉयोमेट्रिक हाज़िरी भी लगाई जाएगी। 
इस वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आगामी राष्ट्रीय स्तर के थल सैनिक कैम्प के लिए प्रतिभागियों के चयन भी किया जाएगा जिसके लिए बाहर से उच्च सैन्य अधिकारी कैम्प में पहुंचकर विभिन्न स्तरों की परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम सेमेस्टर कैडट्स का चयन करेंगे।कैम्प के दौरान बच्चों में राष्ट्रीय एकता,साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने की गतिविधियों के साथ ही खेल कूद,फायरिंग,ड्रिल,एजुकेशनल क्लासेस,समसामयिक मुद्दों जैसे सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, श्री अन्न आदि पर गोष्ठियों का आयोजन आदि संचालित किए जाएंगे। कैम्प कमांडेंट ने बताया कि भारत की दूसरी रक्षा पंक्ति के नाम से विख्यात एन सी सी संगठन में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से युवाओं में देश प्रेम के साथ ही भारतीय सेना के प्रति अभिरुचि उत्पन्न कर उनके दृढ़ चरित्र का निर्माण किया जाता है यही इस कैम्प का भी उद्देश्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ