सिद्धार्थनगर। जनपद में बसपा को आज एक और झटका लगा। इटवा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके बसपा नेता हरिशंकर सिंह ने बसपा छोड़ आज सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। जिले के सभी पांचो विधानसभा सीट पर 2022 में चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों में चार ने भाजपा तो एक ने सपा का दामन थाम लिया। भाजपा में शामिल होने के बाद बसपा नेता ने कहा कि बसपा में कोई काम नही करने दिया जाता मायावती खुद पार्टी को समाप्त करना चाहती हैं इसीलिए वह अपने राजनीति भविष्य के लिए भाजपा में शामिल होकर अपनी पुराने घर में आ गए है।
0 टिप्पणियाँ