सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल

नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। सिब्बल को 1066 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबिल दूसरे दावेदार वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले।  कपिल सिब्बल की जीत को एक बड़ी फतह के तौर पर देखा जा रहा है।  बार एसोसिएशन के चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ
अधिवक्ता डॉ. आदिश सी अग्रवाल को 296 वोट मिले हैं. यह चौथी बार होगा जब कपिल सिब्बल एससीबीए के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। सिब्बल को पहले तीन बार एससीबीए अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। आखिरी बार तेईस साल पहले 2001 में वह अध्यक्ष बने थे। इससे पहले वह 1995-96 और 1997-98 के दौरान अध्यक्ष थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ