सरायमीर (आजमगढ़) स्थानीय सरायमीर कस्बे के रंगाई गली नई बाजार में बुधवार को भारत बैग्स हाउस का उद्घाटन सरायमीर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ पप्पू पेजर , सपा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वामिक खान, शाबीर मंदे व अबुल फैज चंगेज ने डा अबरार अहमद ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर शकील अहमद, अमीरुद्दीन अंसारी, नजमुद्दीन ख़ान, ऐनुद्दीन अंसारी, गुफरान अहमद मिस्टर , फुरकान अहमद, मो0 सालिम, अब्दुल्लाह, मोहम्मद असजद , मोहम्मद अकरम, डा हन्नान, मास्टर सुफियान , सुहेल अहमद, अबदुल्लाह बबलू , वकाश ख़ान आदि लोग उपस्थित थे।
भारत बैग्स हाउस के मालिक मोहम्मद शाबीर मंदे ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। बताया कि भारत बैग्स की दुकान पर ट्रॉली, लेडिस पर्स , स्कूली बैग , डफल बैग, हैंड बैग, साइड बैग उच्च क्वालिटी व मुनासिब दाम पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ