जिम्मेदार बने नदारत, गांव में फैला गंदगी का अंबार
गंदा पानी दे रहा संक्रामक रोगों को दावत
आजमगढ़। देश व प्रदेश की सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छ भारत मिशन योजना चल रही है, जिसके तहत गांव हो या शहर हो सभी जगह सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। परंतु कई ऐसे जिम्मेदार हैं। जो अपने जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक के मल्लूपुर ग्राम सभा में जहां सफाई कर्मी तो तैनात है, परंतु वह गांव में क्या सफाई करते हैं, उनके कार्य कों लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में नियमित रूप से साफ सफाई होती तो गांव की सफाई व्यवस्था चाक- चौबंद होती। इसी क्रम में ग्रामीणों का कहना है, सफाई कर्मी तो आते हैं परंतु, सफाई कार्य बहुत कम ही करते हैं। जिस कारण से गांव की नालियों में कचरा भरा हुआ है और गंदा पानी नाली के बाहर बहता है। गन्दा पानी संक्रामक रोगों को दावत दे रहा है। अगर आने वाले कुछ दिनों में जिम्मेदारों द्वारा इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम सभी ग्रामीण धरना करने को बाध्य होंगे।
0 टिप्पणियाँ