उत्तर प्रदेश। आजमगढ़ ग्राम-मद्येशिया में स्व0 श्री निवास राय 7वीं पूर्ण तिथि श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजन किया गया। स्व0 श्री निवास राय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमंन किया गया। ग्राम उद्योग मंत्री हरिशंकर राय ने कहा कि स्व0 मेरे पिता ने अपने जीवन में संघर्ष के उनके बताये हुए संदेश पर परिवार के विकास से उनके आशिर्वाद बना रहा। स्व0 राय साहब फल सरंक्षण के विभाग में अधिकारी पद पर कार्यरत थे। उन्होंने समाजसेवी व असहाय गरीब वंचितो का चिन्ता मनन उनकी सोच रहती थी। आज उपरोक्त पूर्णतिथि पर सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।
उक्त अवसर पर प्रेमचन्द राय, लालचन्द्र राय, वरिष्ठ पत्रकार, संदीप उपाध्याय, भैरो राय, पूर्व प्रधानाचार्य शेष नाथ, दीनू पासवान, हरिराम राय, हरीओम राय हरिकृष्णा राय, जय प्रकाश यादव, ओम प्रकाश सिंह उर्फ बल्लभ, हिमांशु राय, स्व0 श्री निवास राय की पत्नी प्राणपति राय पूनम राय, सुनीता राय, नीलम राय श्रीमती दीप्ती राय, प्रवेश यादव, मनोज राय ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ