चिरैयाकोट (मऊ) स्थानीय थाना प्रागंण मे मंगलवार कि शाम को बकरीद कि सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधीकारी मोहम्दाबाद गोहना डा.अजय बिक्रम सिंह के अध्यक्षता मे पीस कमेटी कि बैठक हुई। प्राप्त के जानकारी अनुसार पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्रधिकारी मोहम्दाबाद गोहना डाक्टर अजय बिक्रम सिंह ने लोगो से जन सहयोग कि अपील करते हुए कहा कि पर्व मनाने के दौरान सभी लोग एहतियात बरते। जिससे किसी के भावना को ठेस न पहुंचे। कहा कि पूरे नगर में 50 गढ्ढे खोदे जायेंगे जिसमे कुर्बानी के बचे हुए अवशेष को गढ्ढे में डाल कर पाट दिया जाय।
इस अवसर पर थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी, सरसेना चौकी प्रभारी मनीष तिवारी, अपराध निरिक्षक इंस्पेक्टर महेंद्र यादव, उप निरीक्षक सुनील राय, जिलेदार सिंह,एस आई अभिषेक मिश्रा, पवन कुमार, देवेंद्र प्रदाप सिंह, राहुल कुमार, विकाश कुमार,नगर पंचायत लिपिक रितिक त्रिपाठी और राम सरन वर्मा सहित गणमान्य मे सत्तार कुरैशी, हन्ना ख़ान, फिरोज अंसारी,मौलाना अफरोज अंसारी,बदरेआलम, सेराज अहमद,इरशाद अंसारी, आजद अहमद, आफताब अहमद, मुस्तकीम आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ