आजमगढ़। ग्राम समाज की जमीन पर पौधा लगाए जाने से नाराज दबंग द्वारा जानमाल की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामला फूलपुर कोतवाली के कनेरी गांव का बताया जा रहा हैं। थाना कोतवाली को दी गई तहरीर में गांव निवासी पीड़ित रमाकान्त यादव पुत्र मूलचन्द यादव ने बताया कि विश्व पर्यावरण के मौके पर वन विभाग की तरफ से दिये गये पौधो का रोपण कनेरी ग्राम सभा की जमीन (हनुमान मन्दिर) पर किया गया था। आरोप है कि रोपण के बाद ही गाँव के दबंग किस्म के रामलौटन यादव पुत्र जगई यादव साकिन कनेरी, थाना फूलपुर, जिला आजमगढ़ द्वारा उन पौधों को उखाड़ दिया गया और मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित रमाकांत यादव ने दबंग की दबंगई और जानमाल की धमकी को देखते हुए दबंग के खिलाफ प्रभारी कोतवाली निरीक्षक फूलपुर को तहरीर दिया और कार्यवाही करने व जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
0 टिप्पणियाँ