बकरीद त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक ने निरीक्षण किया


ठेकमा/आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बकरीद त्यौहार को लेकर बरदह थाना प्रभारी निरीक्षक ठेकमा चौकी प्रभारी बरदह बाजार भीरा बाजार ठेकमा बाजार इशहाकपुर अन्य जगहों पर डोन कैमरा पुलिस फोर्स के साथ मस्जिद पर जाकर निरीक्षण किया और मौलाना से भी इसके संबंध में बात किया प्रभारी ने कहा कि कोई भी यदि समस्या है तो उसको आप लोग बताइए समस्या का समाधान निस्तारण किया जाएगा क्षेत्र वासियों से अपील किया कि भाईचारे का त्यौहार है इसको शांतिपूर्वक से मनाए यदि त्यौहार में कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी मस्जिद पर जाकर मौलाना से बात विमर्श भी किया यदि आपको किसी के ऊपर शक है तो हमें बताइए उसके साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ