जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने का अनुशासित मार्ग है योग:कमान अधिकारी(एन सी सी)


मानव जीवन में स्वास्थ्य हेतु शारिरिक एवं मानसिक सामंजस्य में तादात्म्य की महती आवश्यकता होती है तभी मनुष्य अपने जीवन के बड़े से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है, योग के अनुशासित दिनचर्या से अपने स्वास्थ्य को सुंदर रूप प्रदान कर हम न केवल अपने ही लक्ष्य अपितु एक सुंदर,स्वस्थ तथा सशक्त राष्ट्र के लक्ष्य को भी संभव बना सकते हैं।
उक्त सन्देश 99 यू0 पी बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी ले0 कर्नल वी0 एस0 चूड़ावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को बटालियन में आयोजित योग समारोह में देते हुए समाज में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
सावित्री बाई फुले पॉलिटेक्निक परिसर में स्थित बटालियन मुख्यालय पर प्रातः 6 बजे से योग गुरु रामनाथ यादव के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों से आये हुए 350 कैडेटों के साथ बटालियन के पी0 आई0 स्टॉफ और सामान्य जन ने योग के महत्व लाभ से परिचित होते हुए भस्त्रिका,भ्रामरी,कपालभाति,
अनुलोमविलोम एवं अन्य लाभदायक प्राणायाम को करते हुए उसके विधि को विस्तार से समझा।
बटालियन से सम्बद्ध महाविद्यालयों में भी सहयुक्त एन सी सी अधिकारियों के नेतृत्व में भी योग दिवस के शिविर संचालित हुए जिसमें लगभग 726 कैडेटों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।योगाभ्यास की समाप्ति पर कैडेटों में सूक्ष्म जलपान का भी वितरण किया गया।
बटालियन परिसर में सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास पर सूक्ष्म प्रकाश डालते हुए योग गुरु एवं उनकी टीम को सम्मानित करते हुए आभार ज्ञापित किया।

ले0 डॉ0 पंकज सिंह
सह आचार्य(राजनीतिशास्त्र)एवं
सहयुक्त एन सी सी अधिकारी
3/99 कॉय
99 यू0 पी0 बटालियन एन सी सी
आज़मगढ़
9415839744

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ