लखनऊ। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद से सुपरएक्टिव नजर आ रहे हैं। यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद के फैसले के बाद अखिलेश यादव और मायावती की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया। चंद्रशेखर ने उपचुनाव को लेकर कहा कि आगामी उपचुनाव में हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन, एनडीए गठबंधन व बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ने के बाद भी चंद्रशेखर आजाद ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओमकुमार को लगभग डेढ़ लाख वोटो से हराया जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ