लखनऊ। योगी सरकार के फैसले को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने असंवैधानिक बताया। मायावती ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- यूपी व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कावंड़ मार्ग के व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों पर मालिक व स्टाफ का पूरा नाम प्रमुखता से लिखने व मांस बिक्री पर भी रोक का यह चुनावी लाभ हेतु आदेश पूर्णतः असंवैधानिक। धर्म विशेष के लोगों का इस प्रकार से आर्थिक बायकाट करने का प्रयास अति-निन्दनीय। मायावती ने आदेश को चुनावी फायदे से जोड़ा.. धर्म विशेष का आर्थिक बॉयकॉट निंदनीय-मायावती...
0 टिप्पणियाँ