हर्षोल्लास के साथ मनी गुरु पूर्णिमा, मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन


चिरैयाकोट/मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र मे रविवार को गुरु पुर्णिमा के अवसर पर जय सतगुरु देव आश्रम स्वरूप नगर-सरसेना के प्रागंण मे भक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। "प्राप्त जानकारी अनुसार" आस-पास के लोगों सहित गैर जनपद से आये शिष्यों ने प्रागंण मे स्थित तालाब मे स्नान कर गुरु के पुजन दर्शन कर कृतार्थ हुऐ।इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधिक्षक इलामारन ने मौके पर पहुंच कर तैनात फोर्स का जायजा लिया।इस अवसर पर पुलिस सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक इलामारन ,अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद गोहना डा.आजय बिक्रम सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी,अपराध निरिक्षक महेन्द्र यादव, रानीपुर थानाध्यक्ष कंचन, मोहम्दाबाद गोहना थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित कई थाने कि फोर्स तैनात रही।जबकि.सरसेना पुलिस चौकी प्रभारी केशव यादव, एस0 आई0 तृप्ति पांडेय,एस0आई0 अभिषेक मिश्रा, एस0आई0 पवन कुमार, एस0 आई0 देवेंद्र प्रताप सिंह, मय फोर्स मुस्तैदी से भीड़ मे चक्रमण करते हुए दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ