दिल्ली। केंद्र सरकार के एक फैसले ने मानो भारतीय राजनीति में सियासी भूचाल ला दिया, कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दल घनघोर विरोध में उतर आए तो बसपा प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार को भंयकर तान दिया। मायावती फायर हो गईं केंद्र सरकार के उस फैसले से जिसमें संघ की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के हिस्सा लेने पर से प्रतिबंधन हटा दिया गया। मायावती ने इस केंद्र के इस फैसले का तगड़ा विरोध किया, और सरकार के इस फैसले को देशहित से परे और राजनीति से प्रेरित बता दिया। इसे केंद्र सरकार का तुष्टीकरण बता दिया। सीधे साफ शब्दों में कह दिया कि ये सब बस संघ को खुश करने के लिए है। बीजेपी और संघ के बीच खुदी खाई को पाटने के लिए है। बता दे कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही मायावती काफी सक्रिय दिखाइए दे रहीं है, और सरकार के हर फैसले पर मायावती की प्रक्रिया देखने कों मिल रहीं है।
0 टिप्पणियाँ