कारगिल के अमर शहीद को 99 यू पी बटालियन एन सी सी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
आजमगढ़। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 99 यू पी बटालियन एन सी सी आज़मगढ़ के स्टॉफ ने गाँधी पी जी कॉलेज मालतारी और डी ए वी पी जी कॉलेज आज़मगढ़ के कैडेटों के साथ नत्थूपुर ग्राम सभा में स्थित, कारगिल शहीद स्मारक पार्क में अमर शहीद रामसमुझ यादव एवं कारगिल युद्ध के नायकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
डी ए वी कॉलेज के सहयुक्त एन सी सी अधिकारी डॉ0 पंकज सिंह, सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान और बटालियन के जे0 सी0 ओ0,एन0 सी0 ओ0 के साथ शहीद रामसमुझ के पिता राजनाथ यादव और भाई प्रमोद यादव व क्षेत्र के अन्य लोगों ने पुष्पचक्र के द्वारा प्रतिमा के समक्ष अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ0 पंकज सिंह एवं सूबेदार मेजर ने बटालियन की तरफ शहीद के पिता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
बटालियन स्टॉफ और कैडेटों ने एक दिन पूर्व ही शहीद स्मारकों की साफ सफ़ाई का कार्य भी सम्पन्न कर लिया था एवं कल और आज युद्ध के नायकों की स्मृति में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर कैडेटों ने क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें बच्चों के हाथों में खुद के बनाये कारगिल विजय दिवस के विभिन्न पोस्टर भी थे।
रैली के बाद एक छोटी सी संगोष्ठी के माध्यम से, कैडेटों को कारगिल युद्ध का इतिहास बताते हुए युद्ध के नायकों और शहीदों के कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम पर भी प्रकाश डाला गया।
अपने संदेश में कमान अधिकारी ने कारगिल विजय के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक सैनिक देश के लिए जीता है और देश के लिए मरता भी है, वह पूरे देश को अपना परिवार मानता है और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने को हमेशा तैयार होता है, ऐसे अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनके परिवारीजनों का सम्मान भारतीय सेना के उसी उच्चकोटि के जज़्बे का सम्मान है जो भारतीय तिरंगे की तरह आसमान में लहराता रहता है।
कार्यक्रम के अंत में, पोस्टर प्रतियोगिता के श्रेष्ठ कैडेटों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युद्ध नायक शहीद रामसमुझ के परिवारीजन,क्षेत्र की जनता,क्षेत्रीय स्कूल के बच्चों के साथ एन सी सी कैडेट्स मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ