खेल में जुटे केशव संग बृजेश पाठक, योगी की बैठक छोड़ निकल गए दिल्ली


लख़नऊ। बीजेपी में मची खींचतान में क्या लड़ाई अब पहुंच गई आर या पार के मोड़ पर,, क्या केशव के संग बृजेश पाठक कर रहे हैं जुगबंदी,. क्यों दोनों डिप्टी सीएम योगी के खिलाफ कुछ करके ही मानेंगे ये सवाल उठे लखनऊ में हुई एक अहम बैठक के बाद दरअसल सीएम योगी ताबड़तोड़ तरीके से बैठके कर रहे हैं,, अब तक वाराणसी मंडल को छोड़ कर वो लग सभी मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं, और आज बारी थी लखनऊ मंडल की जहां से आते हैं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जिन पर टिकीं थीं सबकी निगाहे., कि क्या बृजेश पाठक पहुंचेंगे सीएम योगी इस मीटिंग में क्योंकि प्रयागराज मंडल की बैठक में नहीं पहुंचे थे केशव और दे दिया था। सीधा-सीधा मैसेज की अभी रुकने को तैयार नहीं हैं। केशव ऐसे में बृजेश पाठक क्या करने वाले हैं ये सवाल बड़ा था। क्योंकि हाल फिलहाल में बृजेश पाठक योगी सरकार के फैसले पर सवाल उठाते नजर आए थे.. बृजेश पाठक इस बीच दिल्ली के कई चक्कर लगाते हैं, और केशव वर्सेज योगी पिक्चर के अहम किरदार बन जाते हैं, तो चलिए जान लीजिए कि कैसे बृजेश पाठक ने इस चैप्टर को और जटिल बना दिया। दरअसल नहीं पहुंचे बृजेश पाठक लखनऊ मंडल की योगी के साथ बैठक में बताया जा रहा है कि योगी की बैठक से किनारा कर वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ