चिरैयाकोट ( मऊ) स्थानीय थाना क्षेत्र के मनाजीत बाई पास हाइडिल से पश्चिम समीप एक पोखरा मे शुक्रवार कि शाम लगभग 35 बर्षीय अज्ञात युवक का उतराई शव देख ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। "प्राप्त जानकारी के अनुसार" मनाजीत बाई पास हाईडिल से पश्चिम एक पोखरा में उतराई शव देख ग्रामीणों ने थाना पर सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी, क्राइम इंस्पेक्टर महेंद्र यादव, एस आई पवन कुमार हमराही हेड कांस्टेबल दिलीप पटेल , सुनील कुमार, सुनील गौतम पहुंच कर शव को पोखरा से बाहर निकलवाया। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल किया। जिसकी शिनाख्त न होने पर सिल कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्चरी हाऊस भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ