उपखंड अधिकारी ने कहा कि हमने एक विभागीय लेटर लिख कर शक्ति भवन लखनऊ भेज दिया है और कहा की कोड मिलते ही यह समस्या दूर हो जाएगी । प्रधान अबू बकर खान ने बताया की हम लोग आज लाईट की समस्या को लेकर उपखंड अधिकारी मुहम्मदपुर को ज्ञापन दिए है और हमे आश्वाशन दिया गया है की एक दो दिन में ये समस्या दूर कर दी जाएगी शक्ति भवन लखनऊ लेटर भेज दिए है और कहे है की कोड मिलते है लाइट सही से मिलने लगेगी हम लोग उनके आश्वासन से संतुष्ट है। इस मौके पर फरिहा प्रधान अबू बकर खान ,मुजाहिम, अतहर, काशिफ, जमशेद, हमदान,शाह फहद , मन्नान,तारिक नूरूलैन अबुसैफ अमीर आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ