नई दिल्ली। भारत बंद में बीजेपी सरकार की चूलें हिलाने के बाद एक ओर बीएसपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। बहन जी के समर्थकों ने पार्टी की वापसी की आस पाई है, तो इन सबके बीच एक बीएसपी से एक बड़ी खबर आ रही है.. बड़ी खबर 27 अगस्त को लेकर.. क्या होने वाला है 27 अगस्त को वो हम आपको बताएं। उसके पहले जान लीजिए कि कैसे सियासी हाशिए पर आई मायावती कम बैक के लिए ताबड़तोड़ एक्शन में हैं। बसपा सुप्रीमो कोई भी मुद्दा नहीं छोड़ रहीं। किसी विरोधी को नहीं छोड़ रही हैं, और एससी-एसटी रिजर्वेशन के मुद्दे पर तो मायावती ने वो कर दिया जो किसी ने सोचा तक नहीं था। सड़क से दूर सोशल मीडिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस की पॉलिटिक्स करने वाली मायावती ने जब सड़क पर बसपा के झंडे के साथ उतने का संदेश दिया.. तो सब हैरान रह गए.। 21 अगस्त को एससी एसटी रिजर्वेशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद में बसपा शामिल हुई तो मानो भारत बंद आंदोलन को पर मिल गए। बसपा के कार्यकर्ता, समर्थक झंडों और टोपी के साथ उतरे यूपी के कई जिले नीले-नीले दिखाई दिए। कहा जाने लगा कि मायावती ने बस इस एक आंदोलन से माहौल को बदल दिया। मास्टस्ट्रोक चल दिया.. उपचुनाव से पहले.. क्योंकि मायावती इस पर उपचुनाव में भी मायावती को उतार रही हैं।
इन सबके बीच बसपा में मंथन.. पॉलिसी मेकिंग का सिलसिला भी जारी है.. बैठकें जारी हैं, और ऐसे में 27 अगस्त को भी बुलाई गई है बसपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक.. राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया, तो मंडल प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी इसमें शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ