बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सपा मुखिया पर किया बड़ा हमला।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनिती मे हलचल मचनी शुरू हो गई है। इसी को लेकर एक पत्रकार ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से उपचुनाव के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि बहुजन समाज पार्टी के मुखिया बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर प्रदेश की सभी 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बसपा पूरे दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। इसी क्रम में उनसे जब पूछा गया कि समाजवादी पार्टी ने PDA बनाकर दलित ओबीसी को अपने पाले में करने मे काफी हद तक सफल रही। इसपर आप क्या कहना चाहेंगे तो प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने  सपा मुखिया व सपा पर  कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के PDA का मतलब परिवार दल एलाइंस है। इसके बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के परिवार में कई पार्टियों बनी और टूटी और उनके परिवार के कई सदस्य अन्य पार्टियों में है। इसी क्रम में उनसे जब SC/ST आरक्षण वर्गीकरण के सवाल पर  अखिलेश यादव के  मत के बारे मे पूछा तो उन्होने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने बसपा सरकार में  वह बहुजन महापुरुषों के नाम पर जो जिला बनाएं उनका नाम बदलकर अखिलेश यादव ने उन्हें अपमानित करने का काम किया इससे साबित होता है, कि सपा मुखिया अखिलेश सिर्फ अपने परिवार के लिए ही राजनीति करते हैं ना कि दलित ओबीसी के लिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ